



– आरटीओ प्रशासन सुशील कुमार ने परिवहन कंपनी प्रतिनिधियों की ली बैठक
ब्यूरो,ऋषिकेश:
चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन का मानना है कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अपार उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उत्तराखंड की पावन चार धाम यात्रा में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। करीब 60 लाख श्रद्धालुओं के इस वर्ष यहां आने की उम्मीद है। इसी आधार पर चार धाम यात्रा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऋषिकेश आने वाले सभी यात्रियों को तत्काल ऑन द स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ऋषिकेश स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में गुरुवार को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा से जुड़ी तमाम परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की। जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों के सुझाव और समस्याओं को सुना गया। आरटीओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अति शीघ्र ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जल्द ही यात्रा मार्ग पर परिवहन चौकिया भी सक्रिय कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से चार धाम यात्रा पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने की रणनीति तैयार की है। जिसके लिए तत्काल ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
आरटीओ सुशील कुमार के अनुसार ऋषिकेश में आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह के परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हमारी तो यही अपील है कि यहां आने वाले यात्री पहले से ही अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा कर आए। जो यात्री ऑफलाइन पंजीकरण कराना चाहते हैं उन्हें यहां ऑन द स्पॉट या सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों के खिलाफ अलग से टीम गठित की गई है।
आरटीओ सुशील कुमार ने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से बसों की समस्या नहीं आने दी जाएगी। संयुक्त रोटेशन के अतिरिक्त परिवार निगम की बसें भी उपलब्ध कराई गई है। जरूरत पड़ेगी तो कुमाऊं मंडल से भी बसें मंगाई जाएंगी।
बैठक में रावत सिंह एआरटीओ प्रशासन, मोहित कोठारी एआरटीओ प्रवर्तन,प्रतीक जैन एआरएम परिवहन निगम, संजय शास्त्री अध्यक्ष जीएमसी, सुधीर राय अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन महासंघ, नवीन रमोला पूर्व अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन, भोपाल सिंह नेगी अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन, जेएस नेगी अध्यक्ष टीजीएमओ, मनोज ध्यानी पूर्व अध्यक्ष यातायात कंपनी, बलबीर सिंह नेगी अध्यक्ष टाटा सुमो यूनियन, हेमंत डंग अध्यक्ष टैक्सी मैक्सी यूनियन, विजेंद्र सिंह कंडारी सचिव टैक्सी यूनियन, कृष्णा पंत डायरेक्टर दून वैली, अनिल बागोली जीएमओ, प्रेमपाल सिंह, यशपाल सिंह राणा टीजीएमओ, प्यारेलाल जुगराण यातायात कंपनी आदि मौजूद रहे।


