



– श्यामपुर में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री के होली मिलन समारोह में विरोध प्रदर्शन का मामला
ऋषिकेश: श्यामपुर के एक वेडिंग पॉइंट में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के होली मिलन समारोह के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेत्री के साथ प्रदर्शनकारियों की बोलचाल का मामला तूल पकड़ गया है। महिला ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके खिलाफ तमाम आंदोलनकारी ने रविवार की शाम थाना रायवाला का घेराव करते हुए धरना दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव में आकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है।
भाजपा नेत्री की ओर से लगाए गए बदसलूकी के आरोप के आधार पर थाना रायवाला में बीते बुधवार को छह व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके विरोध में रविवार शाम थाना रायवाला में प्रदर्शन कार्यो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उपस्थित लोगों ने हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर जाम लगाया। प्रदर्शनकारी आरोपों को झूठा बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर भी अड़ गए। वहीं पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। रानीपोखरी व ऋषिकेश से अतिरिक्त पुलिस बल रायवाला पहुंच गया।
ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक सुधीर राय रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में राजेश नौटियाल, राहुल रावत, संजय सिलस्वाल, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, धर्मेंद्र गवाड़ी, चन्द्र मणि सुयाल, बाबी रांगड़, सीताराम रणाकोटी, कुसुम जोशी, हिमांशु पंवार, ओम प्रकाश पांडे आदि शामिल रहे।


