



– डोईवाला लच्छीवाला के समीप टोल प्लाजा में डंपर के ब्रेक फेल तीन वाहन आए चपेट में
ब्यूरो,ऋषिकेश
डोईवाला देहरादून मुख्य मार्ग पर लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा प्लाजा में सोमवार की सुबह हृदय विदारक घटना हुई। एक डंपर के अचानक ब्रेक फेल हो गए, दो वाहनों को डंपर ने आशिक क्षति पहुंचाई। यह डंपर टोल प्लाजा के पोल से टकराया। पोल और डंपर के बीच एक कार बुरी तरह से कुचल गई, इसमें सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है। सोमवार की सुबह देहरादून की ओर से खनिज से भरा एक डंपर हरिद्वार की ओर जा रहा था। लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप डंपर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। उससे आगे कई वाहन चल रहे थे। डंपर ने अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद यह डंपर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। पोल और डंपर के बीच एक कार बुरी तरह फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। कार सवार दोनों व्यक्तियों के शव बाहर निकाल कर मोर्चरी भिजवाए गए।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, लेन नंबर 15, निकट छह नंबर पुलिया रायपुर देहरादून और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह दोनों लोग जिला न्यायालय टिहरी में तैनात थे। सोमवार को वह अपने घर से टिहरी जा रहे थे।


