
ब्यूरो,ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश का प्रभार इंस्पेक्टर प्रदीप राणा को सौपा गया है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाई। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा और राफ्टिंग सत्र को देखते हुए ऋषिकेश में अतिक्रमण और यातायात की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।
कोतवाली में मीडिया के साथ बातचीत में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि वह सात वर्ष पूर्व थाना लक्ष्मण झूला में बतौर थानाध्यक्ष तैनात थे। इसलिए क्षेत्र की समस्या को समझने में उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार होने के कारण बहुत बड़ी जिम्मेदारी ऋषिकेश क्षेत्र की होती है। यहां हम बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यातायात और अतिक्रमण मुक्त सड़क उपलब्ध कराएंगे तो निश्चित रूप से देश के अन्य भागों में ऋषिकेश का संदेश बहुत अच्छा जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम, तहसील प्रशासन के साथ मिलकर इन दोनों समस्याओं के दीर्घकालीन समाधान की योजना तैयार की जाएगी। परिवहन संस्था और व्यापारिक संस्थानों से भी इस दिशा में सहयोग लिया जाएगा। व्यवस्था में सुधार करने के लिए यदि कड़े कदम भी उठाने पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। निश्चित रूप से एक नया बदलाव क्षेत्र में आम आदमी को नजर आएगा। यहां का कार्यभार ग्रहण करने पर व्यवसायी ललित जिंदल, भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप बत्रा, त्रिवेंद्र नेगी, मनोज डोबरियाल अश्वनी गुप्ता, भरत लाल आदि ने उनका स्वागत किया।