



– राजकीय ठेकेदार महासंघ ने ऋषिकेश के ठेकेदारों को राजधानी व हरिद्वार में काम ना देने का लगाया आरोप
ब्यूरो,ऋषिकेश
राजकीय ठेकेदार महासंघ ऋषिकेश ने अधिकारियों पर छोटे ठेकेदारों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अधिकतर निविदाएं बड़े ठेकेदारों को दिए जाने का विरोध किया है।
प्रेस क्लब ऋषिकेश में महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 5 करोड़ तक के निविदा को सिंगल विंडो सिस्टम किए जाने की जरूरत है। बड़ी योजनाओं को विभक्त कर छोटी योजनाओं की निविदा के माध्यम से काम कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने मांग उठाई की रॉयल्टी की वसूली ठेकेदार से ना की जाए। विभाग में पंजीकरण की जो प्रक्रिया है उसे सरल किया जाए। ए श्रेणी से नीचे अवर अभियंता की बाध्यता को समाप्त किया जाए।
कार्यकारी अध्यक्ष पोखरियाल ने कहा कि ऋषिकेश के ठेकेदारों को देहरादून या हरिद्वार में काम नहीं मिलता है। जबकि बाहर से आने वाले ठेकेदार इन स्थानों पर काम कर रहे हैं। वर्तमान में भवन निर्माण सामग्री के रेट महंगाई के अनुरूप किए जाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि एआर एवं बाढ़ के कार्यों के भुगतान की अवधि भी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस मौके पर संगठन के संरक्षक संजय पोखरियाल कुशाल सिंह राणा, पिंकेश सैनी, अमरीश गर्ग, गौतम राणा, जगबीर आदि मौजूद रहे।


