



– नगर निगम के मेयर शंभू पासवान ने अधिकारियों के साथ किया बस टर्मिनल कंपाउंड का निरीक्षण
ब्यूरो,ऋषिकेश
नगर निगम के मेयर शंभू पासवान ने चार धाम यात्रा को देखते हुए बस टर्मिनल कंपाउंड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र का आधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। बताया कि अति शीघ्र नगर निगम का कार्यालय हरिद्वार रोड से शिफ्ट होकर बस टर्मिनल कंपाउंड में संचालित किया जाएगा।
बता दें कि हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में शासन की ओर से नवीन भवन और पार्किंग का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिसको देखते हुए नगर निगम कार्यालय को शिफ्ट किया जाना आवश्यक हो गया था। कार्यालय संचालन के लिए नगर निगम की ओर से चार धाम यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित बस टर्मिनल कंपाउंड भवन का चयन किया गया है। शुक्रवार को मेयर शंभू पासवान ने संबंधित परिसर सहित यहां की सड़कों का निरीक्षण किया। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि नगर निगम कार्यालय यहां शिफ्ट किया जाना है। उम्मीद है कि अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह तक कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा, जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ कार्यालय का संचालन होगा। जबकि डोर-टू- डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन हो चाहे स्वास्थ्य और सफाई विभाग से संबंधित वाहन सभी का संचालन वीरभद्र एम्स रोड स्थित नगर निगम के भूखंड से होगा।
मेयर शंभू पासवान ने बताया कि बस टर्मिनल कंपाउंड में परिवहन निगम का बस अड्डा संचालित किया जा रहा है। यहां सिर्फ विभिन्न रूट पर चलने वाले वाहनों का संचालन होगा। अनावश्यक रूप से यहां पार्किंग कर खड़े किए गए वाहन परिवहन निगम के इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित डिपो परिसर में जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीटीसी परिसर में अनावश्यक रूप से वाहनों की पार्किंग को भी रोका जाएगा।
चार धाम यात्रा का संचालन यात्रा ट्रांजिट कैंप से होता है। जबकि बीटीसी में रैन बसेरा आदि में यात्री आकर ठहरते हैं। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि ट्रांसिट कैंप से लेकर चंद्रभागा पुल तक सड़क का निर्माण हो रहा है। इस मार्ग को और अधिक सुगम बनाया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी, कविता शाह, देवदत्त शर्मा राजू, अवर अभियंता ब्रह्म दत्त नौटियाल, संदीप रतूड़ी, सुजीत यादव मौजूद रहे।


