



– मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल पूर्ण, एक अप्रैल से ग्रहण करेंगे कार्यभार
देहरादून (उत्तराखंड): शासन द्वारा वर्तमान में अपर मुख्य सचिव शासन के पद पर तैनात आनंद वर्धन को मुख्य सचिव उत्तराखंड के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है।
अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की अपर सचिव रीना जोशी की ओर से जारी आदेश में बताया गया की मुख्य सचिव के रूप में आनंद वर्धन को एक अप्रैल से इस पद पर तैनाती मिलेगी। बता दें कि 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। तैनाती आदेश जारी होने के बाद आनंद वर्धन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
