



ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के मध्य उपजे विवाद के बीच मेयर की ओर से कल यानी शुक्रवार को बुलाई गई बोर्ड की बैठक को निरस्त कर दिया गया है। संबंधित नोटिस में बैठक को निरस्त करने का कारण कार्यहिट बताया गया है।

बता दे की नगर निगम के भीतर मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके चलते नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गए हैं। उनके द्वारा सहायक लेखाकार के पद पर की गई लेखा लिपिक की तैनाती आदेश को मेयर की ओर से पलट दिया गया था। मीडिया और सोशल मीडिया में पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में 01 अप्रैल को मेयर की ओर से एजेंडा जारी कर 04 अप्रैल को बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। एजेंडा के मुताबिक इस बैठक में चार धाम यात्रा और नगर आयुक्त के व्यवहार को लेकर विचार विमर्श होना था। गुरुवार को अचानक मेयर की ओर से शुक्रवार को होने वाली बैठक निरस्त कर दी गई। सूत्रों की माने तो इस बैठक को निरस्त करने के पीछे संगठन का दबाव बताया जा रहा है।


