



– पौराणिक श्री रघुनाथ मंदिर से निकाली गई भव्य डोलीयात्रा
ऋषिकेश: श्री राम नवमी के अवसर पर त्रिवेणी घाट स्थित पौराणिक श्री रघुनाथ मंदिर से भगवान श्री राम की बैंड बाजों के साथ धूमधाम से डोलीयात्रा निकाली गई। जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
रविवार की सुबह गंगा तट स्थित श्री रघुनाथ मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान श्रीराम का अभिषेक किया गया। जिसके बाद मंदिर परिसर से भगवान श्री राम की डोलीयात्रा मंदिर के प्रबंधक राहुल शर्मा के संचालन में आयोजित की गई। यात्रा त्रिवेणी घाट, हरिद्वार, क्षेत्र बाजार से होकर त्रिवेणी घाट पर संपन्न हुई। जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल शर्मा, मनोज गुप्ता, अजय कालड़ा, संजय कोहली, शिव बंसल, बंशीधर शर्मा, तोताराम, प्रद्युम्न कुमार, अभिषेक, पंकज, हुकम सिंह, अजय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


