



ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मालकुंठी में देहरादून निवासी एक युवक के गंगा में डूबने की आशंका को लेकर हड़कंभ मच गया समीप ही कैंप में ठहरे इस युवक का सामान गंगा तट से बरामद किया गया है। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रात में सर्चिंग कार्य किया जा रहा है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मालकुंठी झूला ब्रिज के पास देहरादून निवासी एक युवक के गंगा में बहने की आशंका के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवक नजदीकी एक कैंप में अकेले रुका था। कैंप कर्मियों के अनुसार वह किसी काम का बहाना बनाकर बाहर गया था। काफी देर तक लौटकर न आने पर तलाशी शुरू की गई तो नदी किनारे उसका सामान पड़ा मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सामान के साथ एक लाइफ जैकेट भी मिली है। कैंप कर्मियों ने बताया कि यह जैकेट वह अपने साथ कैंप से लेकर गया था। लापता युवक की पहचान संदीप नवानी (31 वर्ष) पुत्र राकेश नवानी नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई है। युवक के परिजन और प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।


