
ब्यूरो, ऋषिकेश:
हेमवती नंन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड मेडिकल ऐजूकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की अपील पर उच्च शिक्षण संस्थानों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मर्तदान शपथ कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल निर्भीक और निष्पक्ष मतदान की शपथ ली गई।
इस कार्यक्रम में संस्थान में कार्यरत अध्यापकों, कर्मचारियों, स्नाकोत्तर एवं स्नातक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शपथ ली की वे स्वयं,अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करेंगे।
संस्थान के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता, निदेशक डा. अनिरूद्ध गुरु प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा. पी. नारायण प्रसाद, उप प्रधानाचार्य डा. प्रेम प्रकाश ने सभी कर्मियों को मतदान के बारे में जागरूक किया और उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यह अधिकार हम सभी का मूल अधिकार है जिससे हमें भागना नहीं बाहिये बल्कि नीडर होकर मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पीडोन्टिक्स विभाग की प्रोफेसर एवं हेड डा. कल्पना चौधरी एवं हंसराज मैन्दोलिया ऑफिस सुपरिटेन्डेन्ट ने किया। कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुये मतदाता शपथ ग्रहण की।