ब्यूरो, ऋषिकेश:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंद्रेश्वर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को बसाने का कार्य किया और वही दूसरी तरफ भाजपा ने गरीबों को उजाड़ने का काम किया। वहीं महंगाई पर बात करते हुए कहा। के आज इस महंगाई के दौर में गरीबों का जीना मुहाल कर दिया।
हरीश रावत ने कहा कि सस्ते गल्ले की परंपरा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शुरू किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए सोनिया गांधी ने अन्न सुरक्षा योजना शुरू की। भाजपा ने अन्न सुरक्षा योजना को बंद कर गरीबों को 5 किलो राशन पर लाकर छोड़ दिया वर्तमान की भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे गरीबों को दे थोड़ा रही है , निचोड़ ज्यादा रही है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, कार्यक्रम आयोजक मधु मिश्रा, परमेश्वर राजभर, पुष्पा मिश्रा, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला उपस्थित रहे।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024