



– मुनिकीरेती क्षेत्र में बीते वीकेंड पर पहुंचे 68 हजार वाहन
ब्यूरो,ऋषिकेश
बैसाखी पर्व और सप्ताहांत पर तीर्थ नगरी क्षेत्र में जाम की समस्या किसी से छिपी नहीं है, हर कोई इससे प्रभावित रहा है। विशेष रूप से जनपद टिहरी गढ़वाल का मुनिकीरेती, तपोवन, ढालवाला, भद्रकाली आदि क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहा। हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र में जनपद पुलिस की ओर से 125 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस ट्रैफिक प्लान को और अधिक कारगर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने आगे तैयारी शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि फिलहाल यात्रा काल और सप्ताहांत पर क्षेत्र को दो जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है। जरूरत पड़ेगी तो इस संख्या को बढ़ाया जाएगा। आम जन को इन दिनों में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि बैसाखी और वीकेंड पर दो दिन के भीतर संबंधित क्षेत्र में करीब 68 हजार वाहनों का आगमन हुआ, इतने ही वाहनों के निकासी हुई। भद्रकाली में लगाए गए स्पेशल कैमरे में इन सभी वाहनों को रिकॉर्ड किया गया। सप्ताहांत पर सुबह 6:00 से रात्रि 11:00 बजे तक क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। वीकेंड पर स्पेशल डायवर्जेंट प्लान लागू रहेगा। सभी प्रमुख घाटों पर जल पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।


