ब्यूरो, ऋषिकेश:
मुनिकीरेती के सच्चा धाम घाट पर एक युवक नहाते वक्त गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया, जिसका पता नहीं चल पाया। यह युवक अपने परिवार के साथ घूमने आया था। एसडीआरएफ की टीम गंगा में युवक को सर्च कर रही है।
पुलिस के अनुसार गौरव कुमार (25 वर्ष) पुत्र रामवीर तोमर निवासी शुभम नगर इंदौर मध्य प्रदेश शुक्रवार को अपने परिवार के साथ यहां घूमने आया था। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि जब यह लोग गंगा में नहा रहे थे तो वह पानी में काफी आगे चला गया। कुछ देर बाद वह गंगा में लापता हो गया। पुलिस के साथ जल पुलिस और एसडीआरएफ ने उसे गंगा में काफी तलाश किया मगर उसका पता नहीं चल पाया।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024