



ऋषिकेश: बैराज जलाशय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक एम्स गेट के सामने डूबने लगा। घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस त्रिवेणी घाट की टीम मौके पर, जंहा पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद युवक को जलाशय से बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि युवक की हालत बेहद गंभीर और अचेत अवस्था में होने पर उसे जल पुलिस ने समय रहते सीपीआर देना शुरू किया, जिससे युवक होश मे आ गया। पुलिस कर्मियों ने युवक को एम्स मे भर्ती कराया है। रेस्क्यू टीम में हेडकांस्टेबल चैतन्य कुमार,हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह,वीरेंद्र कुमार,योगेंद्र कुमार शामिल रहे।


