



बेमुंडा क्रू स्टेशन और कुशरेला क्रू स्टेशन में वन विभाग में तैनात फायर वाचर से वार्ता की
ब्यूरो,ऋषिकेश
सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली से आए हुए दल ने शनिवार को नरेंद्र नगर वन विभाग के अंतर्गत वनाग्नि नियंत्रण के लिए की गई तैयारी का मौके पर निरीक्षण किया।
उच्च न्यायालय की टीम में शामिल अधिवक्ता राजीव वशिष्ठ द्वारा बेमुंडा क्रू स्टेशन एवं कुसरेला क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न वन क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और वन विभाग की तैयारियों से उच्च न्यायालय के सदस्य काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने कर्मचारियों से एक नई उत्साह से कार्य करने की अपील की। उन्होंने बेमुंडा क्रू स्टेशन और कुशरेला क्रू स्टेशन में वन विभाग में तैनात फायर वाचर से वार्ता की एवं वन विभाग के विभिन्न वन अग्नि नियंत्रणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर निशांक वर्मा अपर प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अपने वन विभाग उत्तराखण्ड की विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अपर श वन संरक्षक भागीरथी वृत धर्म सिंह मीणा, प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहन दगाडे, उप प्रभागीय वन अधिकारी किशोर नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, वन आरक्षी निशा पंवार, निधि असवाल, निशा धानोल आदि उपस्थित रहे।


