



– थाना रानी पोखरी में दर्ज हुआ चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
ऋषिकेश; रानीपोखरी थाना क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित सौरभ ममगाईं पुत्र नागेंद्र ममगाईं निवासी लेन नंबर 3, गंगा विहार, राजीव नगर, देहरादून ने इस मामले में थाना रानी पोखरी में शिकायत पत्र दिया था। शिकायत में एक करोड़ 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नामजद तहरीर पर पुलिस ने नईम अब्बास, जब्बार हुसैन निवासी नेहरू कालोन देहरादून, उस्मान निवासी बड़ा भारुवाला क्लेमनटाउन देहरादून व राजेद्र सिंह सोलंकी निवासी रामनगर डाडा, रानीपोखरी देहरादून के खिलाफ मुकदमा, पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने इन चारों व्यक्तियों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने रामनगर डांडा रानी पोखरी स्थित जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी की है। पैसे लेने के बावजूद ना ही रजिस्ट्री की जा रही है और ना ही पैसे वापस दिए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार मामले की विवेचना उप निरीक्षक विक्रम सिंह कर रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है।


