



–
एम्स प्रशासन की ओर से डीन कर रही है जांच, पुलिस की ओर से भी की जा रही है मामले की जांच
ब्यूरो,ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश में तैनात एक विशेष समुदाय के चिकित्सक पर हिंदू संगठनों ने पहलगाम की घटना के बाद आपत्तिजनक आचरण का आरोप लगाया है। इससे पूर्व में भी विश्व हिंदू परिषद अपना विरोध जाता चुका है। कार्यकारी निदेशक से वार्ता के पश्चात उन्हें ज्ञापन दे दिया गया था। सोमवार को फिर से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों ने एम्स गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एम्स प्रशासन का कहना है कि पहले से ही पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और इस जांच में एम्स प्रशासन अपना पूरा सहयोग दे रहा है।
पुलवामा में 22 अप्रैल को आतंकी घटना में कई पर्यटक मारे गए थे। पूरा देश इस घटना के बाद शोक और गुस्से में नजर आया। घटना के अगले रोज एम्स के भीतर इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में एक मामला ऐसा हुआ जिस पर हिंदू संगठन गुस्सा गए। आरोप है कि उक्त चिकित्सक ने घटना के अगले रोज रात में ड्यूटी के दौरान मिष्ठान वितरित किया। हालांकि संबंधित चिकित्सक का कहना था कि स्टाफ कई दिनों से इस बात की डिमांड कर रहा था। उनकी अपनी कोई ऐसी मंशा नहीं थी। मामला ड्यूटी रूम से बाहर निकाल कर हिंदू संगठनों तक जा पहुंचा। 25 अप्रैल को संबंधित चिकित्सक की ओर से अपनी ओर से सफाई देते हुए प्रशासनिक अधिकारी को पत्र दिया गया था।
सोमवार को हिंदू संगठन के लोग भगवा झंडा लेकर एम्स पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही रोक दिया। एम्स का एक गेट बंद कर दिया गया। सूचना पाकर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह और वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। तहसीलदार की ओर से प्रदर्शनकारियों से बातचीत की गई। सभी लोग चिकित्सा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनकी शिकायत इस बात को लेकर भी थी कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों का यह भी आरोप था कि उक्त चिकित्सक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में विवादित स्टेटस लगाए हुए हैं।
—————–
उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद कार्यकारी निदेशक की ओर से डीन को मामले की जान सौंप दी गई थी। संगठनों का प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी निदेशक से मिला था, इसके बाद यह कदम उठाया गया। मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। एम्स प्रशासन अपना पूरा सहयोग पुलिस की टीम को दे रहा है।
संदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, एम्स ऋषिकेश


