



दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन उदयपुर मण्डल (गढ़वाल) दिल्ली (पंजीकृत) के द्विवार्षिक चुनाव गढ़वाल भवन के अलकनन्दा सभागार मे सम्पन्न हुए। जितेंद्र कुकरेती को संगठन का अध्यक्ष चुना गया।
चुनाव अधिकारी मोहन लाल शर्मा, शैलेश शर्मा, राजेन्द्र कैन्तुरा,डा. विपिन पयाल की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए। उदयपुर मंडल गढ़वाल की नई कार्यकारिणी में
अध्यक्ष जितेन्द्र कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र राणा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कण्डवाल, महासचिव सुभाष बैलवाल, वरिष्ठ सचिव प्यारे लाल कण्डवाल, कनिष्ठ सचिव नन्द किशोर कण्डवाल , कोषाध्यक्ष अंकित ग्वाडी, सांस्कृतिक सचिव उमाशंकर कपरुवाण, संगठन सचिव सतेश्वर प्रसाद जोशी, निरिक्षक जोगेन्द्र सिंह राणा चुने गये। सदस्य कार्यकारिणी मे देवेन्द्र जोशी, मनोहर लाल शर्मा, सतेन्द्र असवाल, राजाराम कण्डवाल, दर्शन लाल पेटवाल, नरेन्द्र भण्डारी , प्रदीप कुकरेती चुने गये ।
चुनाव से पूर्व आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें काफी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक मे उपस्थित यमकेश्वर वासियों ने मण्डल के हितों के लिए अपने अपने सुझाव दिए।


