



ब्यूरो,ऋषिकेश
जम्मू कश्मीर के पल गांव में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई से तीर्थ नगरी के लोगों में प्रसन्नता है। अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णव मंडल समिति में वायु सेवा की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
पंचमुखी हनुमान मंदिर वीरभद्र में संतों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पहला गांव में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर की गई 26 पर्यटकों की हत्या की निंदा की गई। इस हमले का जवाब देने के लिए भारत सरकार की ओर से सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर का संतों ने स्वागत किया है। विरक्त वैष्णव मंडल समिति के अध्यक्ष द्वाराचार्य जगतगुरु स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत माता के स्वाभिमान और माता के सुहाग की रक्षा के लिए संत समाज भी आगे आने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने संबंधित ऑपरेशन के माध्यम से जो शौर्यता का परिचय दिया है उससे पाकिस्तान बेनकाब हुआ है।
बैठक का संचालन करते हुए तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि पाकिस्तान सहित पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला भारत देश की दृढ़ इच्छा शक्ति को बताता है।
इस अवसर पर स्वामी वृंदावन दास, महामंडलेश्वर स्वामी दुर्गा दास, महामंडलेश्वर स्वामी गणेश दास, महामंडलेश्वर स्वामी भारत भूषण दास, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, महंत छोटन दास, महंत अमर दास, महंत करुणा शरण, महंत सीताराम दास, स्वामी अयोध्या दास रामायणी आदि मौजूद रहे।


