



ब्यूरो,ऋषिकेश
एनएसयूआई द्वारा शहर में हो रहे अवैध निर्माणों व एमडीडीए द्वारा आंखों में रसूखदारों की पट्टी बांधकर कोई भी कार्यवाही न करने के विरोध में एमडीडीए का पुतला दहन किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि लगातार हो रहे अवैध निर्माण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया आमजन को परेशानी और खास को राहत पहुंचा रहा है ऋषिकेश नगर में मुख्य मार्ग हरिद्वार रोड पर गंगा तट के आस्था पथ के ऊपर बहुमंज़िला निर्माण लगातार जारी है। कई बार शिकायतें करने के बाद भी प्राधिकरण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं। अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जहां एक ओर गंगा नदी और हाईवे के ऊपर बिना मानचित्र पास करवाये बहुमंजिला इमारतें बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर सामान्य लोगों को एमडीडीए द्वारा परेशान किया जा रहा है।
छात्र नेता मानव रावत ने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर एमडीडीए जल्द से जल्द नगर निगम के सामने, पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड़, सांई घाट के सामने अवैध निर्मित काम्पलैक्स, उग्रसेन नगर सहित कई अन्य अवैध निर्माणों में कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता हैं तो संगठन कार्यकर्ता देहरादून में एमडीडीए कार्यालय का घेराव करेंगे और ऋषिकेश कार्यालय में आमरण अनशन करेगें। मौके पर कार्तिक कुशवाह, आशीष कटारिया, मयंक, अक्षय जाटव, अभिषेक, मोहित, राहुल, रोहित, विपिन, अतुल, राहुल, केशव, सूर्य, अभिषेक कुमार, राजा, लक्ष्मण कुमार, मधुर यादव, अमित शाह, राजेश शर्मा, सौरभ सिलस्वाल, गौरव कुमार, अशोक, अंकित, अंकेश, संदीप, विजय, राहुल, साकेत कुमार, सुरज, शोभित, वरुण, दीपक, सचिन, शिवम, रोशन आदि मौजूद थे।


