
– सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के टॉपर हुए सम्मानित
ब्यूरो,ऋषिकेश
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की तरह विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का निर्धारण करने की जरूरत है। बच्चे अपने चरित्र निर्माण के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखें।
समारोह की मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह का विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि जीवन में असफलता कोई मायने नहीं रखती बशर्ते हमें किस तरह आगे बढ़ाना है जीवन में यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ने का काम किया। इसी तरह बच्चों को भी अपने मन में एक विचार लाना होगा कि अब याचना नहीं रण होगा, उन्हें जीवन से लड़ना होगा। सभी कठिनाइयों का हिम्मत से सामना करना होगा। सभी लोग अपने को जागृत रखें। भले ही पाकिस्तान से संघर्ष हमने जीत लिया है, लेकिन देश के भीतर छुपी गलत ताकतों के प्रति हमें जागरुक होने की जरूरत है। प्रोफेसर मीनू सिंह ने डा. हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘है अंधेरी रात पर दीपक जलाना कब मना है,
जो बसे हैं वे उजड़ते हैं प्रकृति के जड़ नियम से,
पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है।’ के जरिए बच्चों का हौसला बढ़ाया।
संभाग निरीक्षक ,गढ़वाल भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड नत्थी लाल बंगवाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रो गौरव वार्ष्णेय,संरक्षक इ.अनिल कुमार मित्तल, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। आचार्य पंकज मिश्रा के चले कार्यक्रम संचालन में पुष्पा बडेरा इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विजय बडोनी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,समर बहादुर चौहान, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नवल कपूर, सदस्य डॉ गिरीश मिश्रा,मीरा रतूड़ी,अशोक पांडेय,मंजू बडोला, सह प्रबंधक मदन लाल वालिया, पार्षद राजेश कोठियाल, अभिभावक समिति के अध्यक्ष कुलदीप टंडन, मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना, दीपा पंत, मंजू जोशी,यशोदा भारद्वाज,सतीश चौहान,रामगोपाल रतूड़ी,कर्णपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
——————–
यह मेधावी हुए सम्मानित
विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के इन टॉप 10 को मिला नकद पुरस्कार
इण्टर के आयुष रावत को प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने पर 11,000 व गौरी रतूड़ी को 17 वे स्थान 10,000 व बंशिका भट्ट को 21 वे स्थान पर 9,000 साथ ही अन्य 8 विद्यार्थियों हर्षिता डोभाल,सोनाली नेगी, देवांश भट्ट, आशना सकलानी, तनुज राणा, रंजीत कुमार वर्मा, हर्षित पुरोहित, सांभवी को 2,000 नकट पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
हाईस्कूल की मेरिट में 20 वे स्थान पर लोकेश पंत को 10,000 गौरव तिवारी को 10,000 व 25 वे स्थान पर अभिनव राणा को 9,000 एवं अन्य नौ छात्र छात्राओं शिवम नेगी, विमल सिंह, सत्यम राणा, शिवम पाल,अंशिका शर्मा, हिमानी श्रीवाल, लक्ष्मी रावत, शिवांश , लक्की शर्मा
को 2,000 के चैक विद्यालय द्वारा कुल 93,000 की धनराशि के चेक देकर मेधावी छात्र छात्राओं व उनकी माताओं की हौसला अफजाई की गई।