
– सात वीं वर्षगांठ पर फाउंडेशन की ओर से संचालित स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
– बच्चों को पुस्तकों के साथ स्टेशनरी सामग्री व यूनिफॉर्म के दो सेट वितरित किए
ब्यूरो,ऋषिकेश
पेन-इंडिया फाउंडेशन ने अपनी स्थापना की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस खास मौके पर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी सामग्री और दो सेट यूनिफॉर्म वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गुरुदेव डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समारोह की रौनक बढ़ा दी। बच्चों के चेहरों पर दिखाई देने वाली मुस्कान इस आयोजन की सफलता और प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शा रही थी।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने अपने संदेश में कहा कि यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि फाउंडेशन की गतिविधि के संचालन में सहयोगियों व अभिभावकों का साथ निरंतर मिलता रहा है। जरुरतमंद बच्चों की निशुल्क शिक्षा को समर्पित हमारा अभियान जारी रहेगा।
सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं समग्र शिक्षा देना है। समय की आवश्यकता को देखते हुए हम उन्हें डिजिटल एजुकेशन की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाएं दीपालिका नेगी, ऋतु शर्मा, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण नेगी, परविदंर कौर, शिवानी चौहान व सहायिका नीलम व संजीता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।