
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने किया निलंबित
देहरादून: सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा बुधवार को चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेने संबंधी आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण में सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना पटेलनगर की रिपोर्ट के आधार पर उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।