



ब्यूरो,ऋषिकेश
स्थानीय लोगो के साथ कांग्रेस और उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार मार्ग के डिवाइडर पर लग रही रैलिंग के निर्माण की खराब गुणवत्ता व गलत तरीके से लगाने के विरोध में मौके पर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे रैलिंग के कार्य में मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लगातार मौखिक रूप से और फोन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। परन्तु अवर अभियंता संजय पंवार और ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य को मानक के अनुसार करवाने का आश्वासन दिया। देर रात मौके पर एक बार फिर से ठेकेदार के लोग बिना टी लगाये बिना बेस बनाये रैलिंग को खड़ा कर रहे थे। जिसका स्थानीय लोगों ने रात्री में विरोध दर्ज किया। शुक्रवार को भी जब सब लोग मौके पर पहुंचे तो मौके पर कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। जब रैलिंग को चैक किया गया तो उसमें लगा सीसी हाथ में रेत की तरह निकल गया और रैलिंग हिलने लगी। इससे साफ लगता है कि इसमें कितना घटिया निर्माण किया जा रहा पर विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा के हिमांशु रावत ने बताया कि हमारे द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण वी एमडीडीए द्वारा किए जा रहे गलत निर्माण के लिए बार-बार शिकायतें की गई परंतु प्रशासन कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है।कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत व उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के संजय सिल्सवाल ने कहा क्षेत्रीय विधायक, मेयर या स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस तरह के हो रहे कार्यों पर चुप्पी साधी है और विधायक अपने हर कार्यक्रम में अपने इस तरह के विकास कार्यों को गिनवाते हैं। मौके पर संजय यादव, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, रमेश रागढ़, गौतम राणा, सुमित चौधरी, विक्रम वशिष्ठ, आदि मौजूद थे।


