



ब्यूरो,ऋषिकेश
भगवान आश्रम में तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति द्वारा उत्तराखंड की युवा प्रतिभाओं को उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।
भगवान आश्रम में तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति भगवान आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए युवा प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भगवान आश्रम के प्रबंधक रमाकांत भारद्वाज ने बताया कि श्री गोपीनाथ संगीत शाला समिति गोपेश्वर उत्तराखंड की प्रमुख शिवांगी लाखेड़ा, उनके सहयोगी युवा प्रतिभाओं ममता कोटियाल, रुचि मेलवाल, पुरुषार्थ, अमित, पवन कुमार, पूनम कंडारी, पवित्र, आदित्य सिंह, पायल रावत, अर्चना, सुमित, अमृता, अशोक प्रसाद, नक्षत्र, अनुष्का, उर्मिला नौटियाल, देवेश को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि हमें उत्तराखंड के पौराणिक धरोहर एवं संस्कृति को अगर बचाना है तो युवाओं को आगे लाकर हमारी बोली भाषा की माध्यम से अपनी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना पड़ेगा। इसके लिए हमें हमारे सभी संस्कृति संस्थाओं को आगे आकर इन प्रतिभाओं का सम्मान करना ही पड़ेगा। जिससे हमारा युवा नशा मुक्ति से बाहर निकल सके और सुंदर भविष्य की कल्पना कर सके कि यही युवा हमारा आने वाला भविष्य है।


