



ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत मस्तराम घाट पर मंगलवार की सुबह एक युवक की गंगा में डूब कर मौत हो गई। यह युवक सोनीपत हरियाणा से अपने अन्य दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। एसडीआरएफ के गोताखोर ने गंगा से शव को बरामद किया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजावाण ने बताया कि मंगलवार को सोनीपत हरियाणा से चार दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे। लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट पर यह लोग नहा रहे थे। इस बीच
टीकाराम (18 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम बशीदी, सोनीपत, हरियाणा गहराई में चला गया, जिससे वह डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने गंगा में डुबकी लगाकर किसी तरह से युवक को बाहर निकाला, इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


