




– वन विभाग की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ मुकदमा,दो लाख रुपए जुर्माना
ऋषिकेश,हरीश तिवारी,:
नरेंद्र नगर वानप्रभाग के शिवपुरी रेंज टीम द्वारा तपोवन क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। बिलखेत क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि में मार्ग निर्माण के साथ-साथ बरसाती नाले में अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसको जेसीबी चला कर टीम द्वारा पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमणकारी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दो लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि मुनिकीरेती के आरक्षित वन में बिलखेत क्षेत्र में किसी व्यापारी द्वारा मार्ग निर्माण हेतु खुदान कार्य किया गया है। मौके पर बरसाती नाले में अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर तत्काल ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण को रोकते हुए व्यापारी को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। टीम ने किए गए अतिक्रमण को व्यापारी द्वारा स्वयं हटाने का भरपूर समय दिया गया था। किन्तु व्यापारी द्वारा अतिक्रमण को हटाना तो दूर और अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था।
इसके बाद शुक्रवार को आरक्षित वन से अतिक्रमण को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया गया तथा इसके साथ-साथ सम्बन्धित व्यापारी के विरूद्ध आरक्षित वन में अतिक्रमण के प्रयास करने के कारण भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त व्यापारी पर दो लाख रूपए का जुर्माना भी अध्यारोपित किया गया तथा भविष्य में आरक्षित वन में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।

