




– सिंधी युवा संगठन ऋषिकेश ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
ऋषिकेश, हरीश तिवारी:
सिंधी समाज के इष्ट देव प्रभु झूलेलाल जी चालिया महोत्सव में सिंधी युवा संगठन ऋषिकेश ने एम्स के सहयोग द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप प्रभु झूलेलाल मनोकामना सिद्ध मंदिर आवास विकास में लगाया गया। युवा और महिलाओं द्वारा 32 यूनिट ब्लड दान किया।
एम्स के डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का स्वागत किया और उन्हें रक्तदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता पर भी जोर दिया गया। लोगों को रक्तदान के फायदे बताए गए और उन्हें इस नेक काम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। बिरादरी के अध्यक्ष प्रेम कुमार चंदानी, महिला अध्यक्ष रेनू नारंग, युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव कुकरानी, सचिव आशीष लालवानी, कोषाध्यक्ष भारत माधवानी, एवं पंकज चांदनी, विनय आडवाणी, हरीश मेहता, सुशील छाबड़ा, जय, मयंक, यशांक, अनु , तूलिका, रवि, बबन आदि लोगों ने रक्तदान किया।

