




– श्री दुर्गा शक्ति मंदिर तिलक मार्ग की बैठक आयोजित
ऋषिकेश: श्री दुर्गा शक्ति मंदिर तिलक मार्ग की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमे हर वर्ष की भांति नंदोत्सव हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे मंदिर समिति महामंत्री पं. ज्योति शर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली के भजन गायक केशव चौधरी अपने साथियों सहित भजन प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया जायेगा तथा बांके बिहारी जी की मंगल आरती के पश्चात् भंडारा आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर को जाने वाले मार्गो की विशेष साज सज्जा के साथ भव्य पुष्प श्रृंगार किया जायेगा कार्यक्रम 28 अगस्त को होगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा की अध्यक्षता और महामंत्री पं. ज्योति शर्मा के संचालन मे आयोजित बैठक मे रमन नारंग, नरेश अरोड़ा, गुलशन गाबा, अनिल विरमानी, जीतेन्द्र आनंद, पंकज जुनेजा, अनिल मेहरा, चंद्र विरमानी, नीतू जुनेजा, मीनू अरोड़ा, सविता रावल मौजूद रहे।

