




ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश की त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस ने नाव घाट पर चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 13.58 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार नाव घाट पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध पुलिस की चेकिंग को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर संदिग्ध को रोक लिया। तलाशी लेने पर संदिग्ध के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। तस्कर की पहचान सागर जयसवाल निवासी बनखंडी के रूप में हुई है। सागर स्मैक कहां से खरीद कर लाया है और कहां-कहां सप्लाई करनी थी इसके बारे में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तस्कर को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी नशा तस्करी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।

