




– महिलाओं ने की जमकर खरीदारी, हाथों पर रचाई मेहंदी
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
करवा चौथ व्रत से पहले शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने साज-सज्जा के सामान, श्रृंगार सामग्री, पूजा की थालियाँ, चूड़ियाँ, बिंदियाँ और साड़ियों आदि की जमकर खरीदारी की।
त्रिवेणी घाट में जगह-जगह मेहंदी के स्टॉल सज गए थे। महिलाओं की इतनी अधिक भीड़ रही कि कई स्थानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। मेहंदी लगाने वालों के स्टॉल्स पर महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं। हर किसी के चेहरे पर करवा चौथ का उत्साह झलक रहा था।
शाम होते-होते शहर के बाजार रंग-बिरंगे परिधानों और मेहंदी की खुशबू से महक उठे। पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सुहागिन पति की दीर्घायु और मंगल जीवन की कामना के लिए करवा चौथ के व्रत की तैयारियों में व्यस्त रहीं। शुक्रवार को सुहागिन महिलाएँ अपने पति के दीर्घायु के लिए उपवास रखेंगी।

