




– ब्रह्मलीन महंत प्रदीप दास महाराज की पंचम पुण्यतिथि
ऋषिकेश: ब्रह्मलीन महंत प्रदीप दास महाराज की पंचम पुण्यतिथि पर कबीर चौरा आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। सन्तों ने कहा कि संतों का जीवन परोपकार के लिए होता है, संत दूसरे का दुख हरण करते हैं।
कबीर चौरा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रबुद्ध संत और महंतो ने कहा कि साकेत वासी महंत प्रदीप दास महराज ने जो वृक्ष लगाया आज हो फल फूल रहा है। उनके उत्तराधिकारी के रूप में महंत कपिल मुनि महाराज गुरु परंपरा को सदैव आगे बड़ा रहे है। उन्होंने गौ सेवा अन्य क्षेत्र निर्धन असहाय लोगों की मदद निरंतर चल रही है।
समारोह के दौरान आश्रम में सदगुरु कबीर दास महाराज की वाणी पाठ और आर्थिक आयोजन किया गया। इसके उपरांत संपूर्ण संतों ने ब्रह्मलीन मंहत प्रदीप दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान संत बताया। कहा कि मनसा वाचा कर्मणा से भगवत भक्ति में लीन रहते हैं। इस अवसर महामंडलेश्वर स्वामी हठ योगी महाराज,महामंडलेश्वर विशेश्वरानंद महाराज,महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज,महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, स्वामी अखंडानंद, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी गणेश दास, मंहत गोपाल गिरी, महंत बलवीर सिंह,मंहत राजेंद्र दास, महंत दिनेश दास महाराज, महंत निर्मल दास, महंत महावीर दास, कन्हैया दास, महंत जगदीश मुनि,स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, हर्ष कौशल आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत आशुतोष महाराज और संचालन महंत रवि देव शास्त्री ने किया।

