 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड की बादियों को फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। यहां की नदी और पहाड़ फिल्म निर्देशकों को आमंत्रित करते आए हैं। हालत यह है कि यहां की खूबसूरत वादियों को कैमरे में कैद करने के बाद फिल्म यूनिट के लोग अपने पीछे कचरे का ढेर छोड़ जाते हैं। ऐसा ही मामला राजा जी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत बीन नदी में नजर आया है। यहां लगे कूड़े के ढेर फिल्म निर्माता की पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता को उजागर कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चलाने पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड सरकार प्रधानमंत्री के इस नारे को पलीता लगाने का काम कर रही है। पौड़ी जनपद के अंतर्गत राजाजी राष्ट्रीय उद्यान प्रतिबंधित क्षेत्र की बीन नदी में कई दिनों से एक हिन्दी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। नदी क्षेत्र के कई मीटर तक अंदर जंगल में शूटिंग चली। परन्तु कल शूटिंग ख़त्म होने के बाद शूटिंग वाले हमारे उत्तराखण्ड की खूबसूरती कैमरे में ले गये और अपनी गंदगी यहां छोड़ गये। आज वहां पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बोतलें बड़े बड़े प्लास्टिक के काले थैले जिनमें ना जाने क्या क्या भरा है, जो कि सूखी नदी में बिखरा पड़ा है।
रमोला ने कहा कि यही सरकार पहाड़ों में जीवन बसर करने वाले लोगों को जंगल से घास काटने पर मुकदमें दर्ज करती है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने पर क्यों चुप है। शूटिंग की अनुमति देने वाले अधिकारियों ने नियम व शर्तें शायद इनको नहीं बताई जिसके कारण ये लोग यहां हमारा उत्तराखण्ड गंदा कर गये ।
रमोला ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व वनमंत्री से अनुरोध किया कि इसका संज्ञान लें और दोषी अधिकारियों व दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में उस तरह की गलतियों की पुनरावृत्ति ना हो ।



 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                