



आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी, श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी, रावल जी के साथ तेलकलश यात्रा विभिन्न पड़ावों के बाद तीन मई को पहुंचेगी श्री बदरीनाथ धाम
• रविवार चार मई को प्रात:खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
ऋषिकेश:
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा का शुभारंभ बुधवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्र नगर से होगा। इसी दिन शाम को तेलकलश यात्रा
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के रेल्वे रोड ऋषिकेश चेला चेतराम धर्मशाला, विश्राम गृह पहुंचेगी।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा सदस्य 21 अप्रैल शाम को डिम्मर से ऋषिकेश मंदिर समिति धर्मशाला, विश्राम गृह पहुंच जायेंगे तथा ऋषिकेश से मंगलवार 22 अप्रैल सुबह को राजदरबार नरेंद्र नगर पहुंचेगे। जहां सांसद रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित सुहागिन महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर परंपरागत रूप से ओखली में तिलों को कूटकर हाथों से तेल पिरोकर चांदी के घड़े में रखेंगे। इसी दिन सायंकाल को राजा मनुजयेंद्र शाह तेल कलश को श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे।
बुधवार 23 अप्रैल प्रात: से ही श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति की चेला चेतराम धर्मशाला रेलवे रोड ऋषिकेश में तेलकलश गाडू घडा,की पूजा-अर्चना होगी तथा दिन तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे। 23 अप्रैल अपराह्न को गाडूघड़ा मुनिकीरेती प्रवास हेतु प्रस्थान होगा।
रविवार चार मई प्रात: छह बजे विधिवत श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। इसी के साथ श्री बदरीनाथ धाम यात्रा का शुभारंभ हो जायेगा। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार दो मई को खुलेंगे। उधर अक्षय तृतीया की तीन 30 अप्रैल को श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।


