
– टूअर आपरेटर एसोसिएशन से मुलाकात के बाद सीईओ यूकाड़ा ने तारीख बदली
ब्यूरो ऋषिकेश
आईआरसीटीसी की ओर से उत्तराखंड में मतदान के रोज यानी 19 अप्रैल को श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा की एडवांस बुकिंग खोली गई थी। परिवहन व्यवसाईयों की आपत्ति के बाद अब यह तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है।
इस वर्ष चार धाम यात्रा के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम की हवाई यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की ओर से केदारनाथ धाम की हेलीकाप्टर सेवा बुकिंग 19 अप्रैल से खोलने की घोषणा की गई थी। जिसे वेबसाइट में भी जारी कर दिया गया था। परिवहन कंपनियों के पदाधिकारी ने इस पर आपत्ति जताई थी। टूअर आपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में यूकाड़ा के सीईओ सी रविशंकर से मुलाकात कर तिथि परिवर्तन की मांग की थी। संगठन के वरिष्ठ सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि अब यह तिथि 19 की बजाय 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। जिसे वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है।