– स्वच्छता, नशामुक्ति व मतदान जागरूकता पर दौड़ किया आयोजित
ब्यूरो,ऋषिकेश
लोक कल्याण समिति प्रतीत नगर, रायवाला के आयोजन पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विवेक सिंह प्रथम, अमन द्वितीय, अरुण तृतीय पर रहे और बालिकाओं में समीक्षा रतूड़ी ने पहला स्थान, शालिनी बिष्ट ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बुद्धवार को लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर रायवाला के आयोजन पर स्वच्छता, नशामुक्ति व मतदान के लिए जागरूकता को लेकर प्रतीतनगर स्थित हनुमान चौक से प्रतीतनगर स्कूल तिराहे तक लगभग 5 किमी मिनी मैराथन दौड़ का आयोजिन् किया गया। जिसमें क्षेत्र के 74 युवाओं ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। मैराथन दौड़ में मुरादाबाद के विवेक सिंह प्रथम व वहीं के अमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बिजनौर के अरुण तीसरे स्थान पर रहे और युवतियों में समीक्षा रतूड़ी प्रथम, शालिनी बिष्ट द्वितीय व वन्दना तृतीय पर रहीं।
मेराथन दौड़ में कुल 74 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ प्रतीतनगर स्थित हनुमान चौक से प्रारम्भ होकर शिव चौक, होशियारी मंदिर, श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, पोखरियाल चौक होते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतीतनगर के पास तिराहे पर समाप्त हुई। इस दौरान प्रतीतनगर स्थित तिराहे का नामकरण भी किया गया जिसका नाम रामलीला तिराहा रखा गया। लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ व उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि स्वच्छता, नशामुक्ति व मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर समिति का पहला प्रयास था। आनेवाले समय में ऐसे रचनात्मक कार्यों को भव्यता लाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर देहरादून जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान ने बताया कि प्रतीतनगर स्थित तिराहे का नामकरण शासन की अनुमति में आधिकारिक रूप से रखा गया है अब इस तिराहे को रामलीला तिराहा के नाम से जाना जाना जाएगा। इस अवसर पर गोहरीमाफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, समिति के सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी,लोक कल्याण समिति, अल्का क्षेत्री, अंजू बडोला, देवकी सुबेदी, राम सिंह, नवीन चमोली, गणेश रावत, मुकेश भट्ट, रमेश जोशी, रेखा भण्डारी, सरिता भट्ट, गंगा बहादुर आदि मौजूद रहे।