
ब्यूरो, ऋषिकेश
परमार्थ निकेतन आश्रम में सेवक के रूप में काम करने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने फैमिली कवाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि परमार्थ निकेतन आश्रम में काम करने वाले लक्की (40 वर्ष) बीती रात को अपने कमरे में सोने चला गया था। दूसरे कमरे में उसके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। कमरे के भीतर उसने फांसी लगा ली। परिवार वालों को जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार मौत का भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।