



– अभियान के तहत ऋषिकेश में किया 140 लोगों ने रक्तदान
ब्यूरो,ऋषिकेश
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से 14 जून से 6 जुलाई तक संपूर्ण देश में रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल के अनुसार देशभर में डेढ़ लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। ऋषिकेश में रविवार को आयोजित शिविर में 140 यूनिट रक्तदान हुआ। सोमवार को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान अभियान आयोजित हो रहा है।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के आह्वान पर संस्था के सदस्य नगर के प्रमुख व्यवसायी अजय गर्ग और सागर गर्ग की पहल पर श्री भरत मंदिर में रविवार को महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एम्स ऋषिकेश रक्तदान चिकित्सा एवं रक्त कोष विभाग और
परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने यह कार्यक्रम संपन्न कराया। रक्तदान प्रेरक पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि युवा वर्ग ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी इसमें बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि 140 लोगों ने इस अभियान में शामिल होकर रक्तदान किया।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय दीपक सिंघल ने बताया कि संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में देहरादून में तीन कैंप हो चुके हैं। सोमवार को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्र में कई रक्तदान कैंप आयोजित किया जा रहे हैं। संस्था की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इस मौके पर महासम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश गोयल, डीसी गोयल संरक्षक धन प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त सचिव उपेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, मनोज सेठी, दीपक प्रताप जाटव, अब्दुल रहमान, एडवोकेट राकेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंघल, पवन अरोड़ा, दिनेश अग्रवाल, अखिलेश मित्तल, दीपक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।


