



रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड):
जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गया। नदी में काफी बहाव है, टेंपो ट्रेवल का कहीं पता नहीं चल पाया। इस हादसे में सात यात्री घायल हुए हैं, एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 10 लोग अभी लापता बताए गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहां में कुल 18 लोग सवार बताए गए हैं।
सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।


