



– सीवर लाइन के कारण जगह खोद कर छोड़ दी गई है सड़के
ऋषिकेश,हरीश तिवारी:
एम्स ऋषिकेश से सटे शिवाजी नगर क्षेत्र की सड़कों की हालत हर घर जल योजना के दौरान पहले से ही खराब थी अब सीवर योजना के कारण सड़कों को खोदने के बाद मरम्मत नहीं की गई है। पहली ही बरसात में सड़कों की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। शिवाजी नगर ऐसा इलाका है जहां एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी बड़ी संख्या में रहते हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बरसात के कारण अधिक संख्या सड़के दलदल और तालाब में तब्दील हो गई हैं।
प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ भाजपा पंकज भट्ट ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजकर अवगत कराया की शिवाजी नगर, बीस बीघा बापू ग्राम (तहसील ऋषिकेश, जनपद देहरादून) क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य पिछले लगभग एक वर्ष से चल रहा है। उक्त कार्य एक ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है, जो अत्यंत अव्यवस्थित, धीमी गति से और घटिया गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। सड़कें पूरी तरह से खोद दी गई हैं और महीनों से अधूरी पड़ी हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है, और जगह-जगह कीचड़ तथा पानी के गड्ढे (तालाब जैसी स्थिति) बन गए हैं, जिससे बीमारियों का खतरा, दुर्घटनाएं और जनजीवन का संकट उत्पन्न हो गया है।
भाजपा नेता पंकज भट्ट ने कहा कि दुख की बात यह है कि इस गंभीर स्थिति पर कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है, और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस कार्य की जांच, संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवा और सड़कों की तत्काल मरम्मत और कार्य की गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित कराई जाने की मांग की है।


