



तीर्थ नगरी में अवैध रूप से बिक रही अंग्रेजी,देसी और कच्ची शराब के खिलाफ जारी है अभियान
ब्यूरो ऋषिकेश;
तीर्थ नगरी के शहरी और देहाती इलाके में अवैध रूप से बिक रही अंग्रेजी, देसी और कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ करवाई जारी है। बीती आधी रात को टीम ने मनसा देवी में छापा मारकर 84 लीटर शराब बरामद की। शहर के दो अन्य इलाकों में भी दो लोग गिरफ्तार हुए हैं।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मनसा देवी ऋषिकेश क्षेत्र में 56 पाउच के भीतर भरी 84 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में मनसा देवी गुमानीवाला निवासी अमरजीत कौर पत्नी इंदर सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून टीम द्वारा रविवार सांय ऋषिकेश क्षेत्र के चंद्र भगा एवं चंद्रेश्वर नगर में शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करके 1 पेटी देसी शराब माल्टा के साथ रमिता निवासी चंद्रेश्वर नगर एवं डेढ़ पेटी विदेशी शराब कमलेश जोशी निवासी चंद्रभागा से बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, प्रधान आबकारी सिपाही, अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, हेमंत, राकेश, दीपा ,आशीष चौहान सम्मिलित रहे।


