



– गढ़ी मयचक श्यामपुर क्षेत्र में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
ऋषिकेश: श्यामपुर ऋषिकेश के गढ़ी मयचक क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया। घर के सभी लोग एक दिन के लिए बाहर गए थे। घर के भीतर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नकदी चुरा ली। जल्दबाजी में चोर एक गलती कर बैठे, वह अपना मोबाइल घटनास्थल पर भूल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हंसा देवी पत्नी दरमियान सिंह रावत निवासी गली नंबर 21 गढ़ी मयचक के यहां बीती रात घर में ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर के सदस्य घर पर ताला लगाकर एक दिन के लिए बाहर जा रखे थे और रात में अंधेरा का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों की ज्वैलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जल्दबाजी में चोर का मोबाइल मौके पर छूट गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह मोबाइल चोरी का है या घर में घुसे चोर का। जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रांगढ़ द्वारा फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा परिवार के सदस्यों से बात की गई, परिवार वालों के दोपहर तक यहां पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद ही पता चल पाएगा असल में चोरी में कितना सामान गया है।


