



– मौत का पुख्ता कारण स्पष्ट नहीं, मृतक की नहीं हो पाई पहचान
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
एम्स वीरभद्र मार्ग पर स्थित विस्थापित क्षेत्र आमबाग में एक निर्माणाधीन भवन के समीप पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है, इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया।
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस को कन्ट्रोल रूम के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आम बाग गली नंबर एक के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पत्थर की रोडी के उपर पडा हुआ है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे मुंह के बल पत्थर की रोडी के उपर चित अवस्था मे पडा था। जिसके मुंह व शरीर पर पत्थर की रोडी घुसने के कारण चोट के निशान थे और पत्थर की रोडी शरीर से चिपकी हुई थी। अचेत व्यक्ति के मुंह से खून निकल रहा था।
पुलिस का अनुमान है कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह व्यक्ति उपर से गिरा है। मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट में वर्तमान में कोई निर्माण कार्य नही चल रहा है। मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्तियो से अज्ञात व्यक्ति के बारे मे शिनाख्त हेतु पूछताछ की गयी तो कोई भी उक्त व्यक्ति की पहचान नही कर पाया।


