



ब्यूरो, ऋषिकेश: हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम के पार्षद एवं रक्तदाता प्रेरक राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अपना प्रतिनिधि नामित किया है। निदेशक एम्स और मुख्य चिकित्साधिकारी राजकीय चिकित्सालय को भेजे पत्र में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट रक्तवीर होने के साथ-साथ नगर तथा आसपास क्षेत्र में लंबे समय से रक्तदान शिविर लगाते आए हैं। समाज में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है। क्षेत्र के सभी चिकित्सालय में उनका बेहतर समन्वय में रहता है।


