



ब्यूरो ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश के पुरानी चुंगी क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में सुलभ शौचालय के 60 वर्षीय कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार 1 जुलाई की देर शाम 8 साल की बच्ची शौच के लिए सुलम शौचालय गई थी। पुरानी चुंगी के समीप इस शौचालय का संचालन नगर निगम की ओर से किया जाता है। जब बच्ची शौच के लिए गई तो यहां तैनात 60 वर्षीय कर्मचारियों ने बाहर से चैनल को बंद कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची जब घर नहीं आई तो परिवार वाले उसे ढूंढते हुए यहां पहुंचे। बच्ची ने अपनी पूरी आप बीती परिजनों को बताइ। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी अशोक कुमार को गिरफ्तार करते हुए संबंधी धारा में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।


