



ब्यूरो,ऋषिकेश
समाज में दिव्यांग, मूक बघिर और निर्बल वर्ग के लिए तीर्थ नगरी की सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़कर काम कर रही है। रोटरी क्लब ने एक गरीब व्यक्ति को कान की मशीन उपलब्ध कराई। उधर नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने लकवा ग्रस्त मजदूर को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई।

रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा देहरादून रोड स्थित एक गरीब व्यक्ति को जिसको सुनने में कठिनाई होती थी और उसके पास सुनने की मशीन खरीदने की आर्थिक स्थिति नहीं थी। उसे क्लब द्वारा कान के सुनने की मशीन दी गई जिससे अब उसको सुनने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विशाल तायल, क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल पूर्व कोषाध्यक्ष भारत शर्मो उपस्थित थे।

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए, निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में ट्रस्ट ने डोईवाला के खैरी धर्मू चक गांव निवासी रामस्वरूप (65 वर्ष) को एक व्हीलचेयर निशुल्क उपलब्ध कराई है। ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा गोयल ने बताया कि रामस्वरूप को अचानक ही पैरालाइज होने के कारण उनका चलना-फिरना बंद हो गया था, जिससे उनके दैनिक जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा था। उनके बेटे की मजदूरी ही परिवार की आय का मुख्य स्रोत है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे व्हीलचेयर खरीदने में असमर्थ थे।


