



– मेला क्षेत्र में टिहरी के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल की निरंतर सक्रियता लाई रंग
– शातिर चोरों के खिलाफ दर्ज है उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती कावड़ मेला क्षेत्र में तमाम व्यवस्थाओं की कमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संभाली है, स्वयं मौके पर रहकर वह व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शातिर अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम उस वक्त सामने आए जब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। चुराई गई मोटरसाइकिल और स्कूटी में सवार होकर यह लोग कावड़ यात्रा पर यहां पहुंचे थे, इनसे तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि कावड़ मेला की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। रविवार की शाम मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा चौकी तपोवन क्षेत्र अंतर्गत हवाई मोड़ के पास सायं कालीन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर एक एक्टिवा तथा एक स्पलैडंर मोटरसाईकिल जो बिना नम्बर प्लेट की थी, को रोका गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह वाहन चोरी के हैं, इनमें सवार तीनों लोग शातिर चोर गिरोह के सदस्य हैं।
पुलिस की टीम ने मौके से तरुण पुत्र जयभगवान निवासी ग्राम पल्ला रामलीला चौक एस.बी.आई. बैंक वाली गली थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली,प्रहलाद पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम पल्ला हरिजन बस्ती गुरुद्वारे वाली गली म0न0 268 थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली,अंकित पुत्र धर्मवीर वर्ष निवासी चन्दकी नम्बरदार वाली गली, मकान नंबर 108 ग्राम पल्ला थाना अलीपुर बाहरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर अन्य राज्यों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार शातिर वाहन चोर तरुण के खिलाफ उत्तराखंड और हरियाणा के विभिन्न स्थानों में चार मामले दर्ज हैं। प्रहलाद के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। जबकि तीसरे आरोपी अंकित उर्फ टीनू के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं। एक वाहन उनके द्वारा थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से चोरी किया गया था। यह सभी लोग यहां कावड़ियों के भेष में कांवड़ यात्रा पर आए थे।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान,चौकी प्रभारी तपोवन प्रवीन रावत, उप निरीक्षक सचिन पुण्डीर, दीपक रावत, हेड कांस्टेबल धर्मपाल, शिव कुमार, कांस्टेबल कपिल शामिलरहे।


