



– 70 साल से अधिक उम्र वालों को हो रहा मुफ्त इलाज
ऋषिकेश: उम्रदराज हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं तो परेशान न हों। एम्स ऋषिकेश में 70 साल से अधिक उम्र के ऐसे वयोवृद्ध लोगों के लिए ’आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना’ विशेष तौर से संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत रोगी का सम्पूर्ण इलाज सरकारी खर्च पर मुफ्त रखा गया है। योजना से अभी तक 70 से अधिक वृद्ध लाभान्वित हो चुके हैं।
70 साल या उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार को पहली बार सितंबर 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी। अनुपालन में एम्स ऋषिकेश ने भी इसे लागू किया और 30 अक्टूबर 2024 को पहला रोगी पंजीकृत कर इस स्वास्थ्य योजना की विधिवत शुरूआत की। एम्स में तब से 70 से अधिक वयोवृद्ध रोगी इस स्वास्थ्य योजना से इलाज करवा चुके हैं। बतादें कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिक एम्स में मुफ्त उपचार का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि इस योजना में लाभार्थी की आय सीमा का कोई प्रावधान नहीं है और यह योजना गरीब-अमीर सभी वर्गों के लोगों के लिए लागू है।
एम्स में इस योजना के नोडल अधिकारी डाॅ0 मोहित धींगरा ने इस बारे में बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड एक यूनिवर्सल कार्ड है। इसका उपयोग हम सभी जगहों पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के भू-तल पर स्थित ओपीडी पंजीकरण काउन्टर के निकट ’आयुष्मान लाभार्थी पहिचान प्रणाली काउन्टर’ (आयुष्मान बीआईएस काउन्टर) अथवा आयुष्मान हेल्प डेस्क में पंहुचकर इस योजना का कार्ड बनवाया जा सकता है। डाॅ0 धींगरा ने बताया कि इस योजना से ऐसे परिवारों के बुजुर्गों को भी लाभ मिलेगा जो पहले से ही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य योजनाओं में कवर हैं अथवा जिन्हें पहले से ही हर साल 5 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा मिल रही है।
————————

’’यह योजना बुजुर्गों की देखभाल में एक बड़ा कदम है, जो विशेष तौर से बड़ी बीमारियों के बोझ को कम करने में मददगार है। इस योजना में आर्थिक मापदण्डों की बाध्यता खत्म कर दी गयी है। उम्र के आखिरी पड़ाव वाले 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी रोगी इस योजना के माध्यम से सरकारी खर्च पर अपना इलाज निःशुल्क करवा सकता है। ’’
———- प्रो0 मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक एम्स ऋषिकेश।


