



– जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना लंबगांव पुलिस ने दो घरों से बरामद की शराब
ऋषिकेश -हरीश तिवारी:
उत्तराखंड में होने जा रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अन्य प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने की तैयारी है। जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना लंबगांव पुलिस ने दो घरों में छापे मार कर 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए पारितोषिक देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 2:30 बजे थाना लंबगांव पुलिस ने ग्राम ग्वाड़ में दो घरों में छापेमारी की। इस दौरान यहां से 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह बाहर से तस्करी कर यहां लाई गई थी।
इस मामले में नीरज रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत ग्राम – ग्वाड़ पट्टी रैका जिला टिहरी को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस टीम में थाना लंब गांव के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रौतेला अपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, अपर उप निरीक्षक कपिल यादव, बाबू खां, हेड कांस्टेबल नीरज चौहान, शेखर नेगी, कांस्टेबल कर्ण सिंह, मनेश्वर चौहान,सरोजनी रावत शामिल रहे।


